15 आरएएस बनेंगे आईएएस, मार्च तक पूरी होगी प्रमोशन की प्रक्रिया





राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 15 अफसर अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अफसर बनेंगे। 2019 के प्रमाेशन काेटे की वेकैंसी जारी करने के लिए कार्मिक विभाग की अाेर से केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय काे प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद आरएएस अफसरों के एसीआर मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसीआर चेक करने के बाद कार्मिक विभाग की ओर से बोर्ड कराया जाएगा। इसमें इन्हें अारएएस से अाईएएस में प्रमाेट करने का फैसला हाेगा। राज्य सरकार की ओर से यह पूरी प्रक्रिया मार्च से पहले पूरी किए जाने की संभावना है।



313 आईएएस का कैडर, 95 सीटें प्रमोशन कोटे की
प्रदेश में 313 आईएएस का कैडर है। इसमें से 95 सीट प्रमोशन कोटे की हैं। इन 95 सीटों में से भी 81 सीटों पर आरएएस अफसरों को आईएएस के रूप में प्रमोट किया जाता है, जबकि 14 सीटों पर अन्य सेवा के अफसरों को प्रमोट किया जाता रहा है। अभी आरएएस कोटे के 66 पद भरे हुए हैं, जबकि 15 पद रिक्त पड़े हुए हैं।


चार साल से भेजा जा रहा दिवाकर का नाम, इस बार हो सकते हैं प्रमोट
अारएएस निष्काम दिवाकर एकल पट्‌टा मामले में अाराेपी हैं। इस कारण पिछले चार साल से उनकी सीट खाली रखकर कैरी फाॅरवर्ड हाेती रही। इन पर भाजपा सरकार में आरोप लगा था। अब कांग्रेस शासन में क्लीनचिट मिलने की तैयारी है। एेसे में यह माना जा रहा है कि इस बार दिवाकर काे प्रमाेशन मिलना तय है। अब दिवाकर के आईएएस बनने का रास्ता खुल जाएगा अाैर सीट कैरी फाॅरवर्ड नहीं हाेगी।


पिछले दाे साल से नहीं भर रही अन्य सेवा की 4 खाली सीटें, नए सिरे से प्रक्रिया होगी
प्रदेश में 14 सीटों पर अन्य सेवा के अफसरों को अाईएएस में प्रमोट करने की परंपरा है। इस समय 4 सीटें खाली हैं। लेकिन पिछले दाे साल 2017 व 2018 से प्रक्रिया अटकी हुई है। हालांकि, सरकार पिछले साल भेजे गए 20 नामों काे फिर से भेजने की तैयारी में है। इसके लिए नए सिरे से प्रक्रिया होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ और इन चार पदों को आरएएस में शामिल किया तो अारएएस नरेंद्र गुप्ता, प्रेम सुख विश्नोई, राजेंद्र प्रसाद व अनिल अग्रवाल भी आईएएस बन सकते हैं।