कोरोनावायरस: मस्कट की एक फ्लाइट निरस्त, सऊदी की 14 मार्च से होगी कैंसिल

कोरोना वायरस के चलते ओमान एयर ने अगले निर्देश तक एक उड़ान कैंसिल कर दी है तो सऊदी एयरलाइन जेद्दा जाने वाले विमान की उड़ान 14 मार्च से निरस्त करेगा। ओमान एयर प्रशासन ने लखनऊ से मस्कट जाने वाली फ्लाइट डब्ल्यूवाई 264 को अस्थायी तौर पर निरस्त कर दिया गया है।


यह फ्लाइट सुबह 8.50 बजे हफ्ते में छह दिन उड़ान भरती है। इसी क्रम में सऊदी अरेबिया एयरलाइन 14 से 31 मार्च तक जेद्दा की आठ उड़ानें निरस्त करेगा। सऊदी अरेबिया एयरलाइन का 300 सीटों वाला ए-330 कैटेगरी का विमान एसवी-890 जेद्दा से लखनऊ के बीच 14, 17,19, 22, 24, 26, 29 और 31 मार्च को कैंसिल रहेगा। यह जेद्दा नहीं जाएगा।