ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वालों को कंबलों केे कारण कोरोना से संक्रमित होने का डर सता रहा है। इसकी आशंका जताते हुए यात्रियों ने रेलवे बोर्ड को शिकायतें भेजी हैं। साथ ही कंबलों की नियमित सफाई की मांग की है। हालांकि, रेलवे प्रशासन का दावा है कि कोरोना से बचाव को 400 बोगियों को सेनेटाइज किया गया है।
ट्रेन की एसी बोगियों में सफर करने वालों को बेडरोल दिया जाता है। कंबल को छोड़कर लिनेन की हर बार धुलाई होती है। कंबलों की धुलाई महीने में एक बार ही होती है और हर पंद्रह दिन में इन्हें स्टेरलाइज किया जाता है।
ऐसे में यात्रियों ने कोरोना का खतरा जताते हुए शिकायतें दर्ज कराई हैं। देवा रोड निवासी पूजा सिंह ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में सफर के दौरान उन्हें जो कंबल दिया गया था उससे बदबू आ रही थी। शिकायत करने पर कंबल बदला गया।
ऐसी ही शिकायत पुणे जाने वाले अपूर्व दीक्षित ने की। बताया कि कंबल इस्तेमाल करने पर त्वचा पर रिएक्शन हो गया और दाने निकल आए। ऐसे समय में जब कोरोना का खतरा पूरे देश में फैला हुआ है, तब कंबलों की नियमित सफाई नहीं होने से खतरा बढ़ रहा है।