आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए देहरादून से 12 कोच की ट्रेन लखनऊ रवाना
कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के क्रम में देहरादून से भी 12 कोच को लखनऊ के आलमबाग स्टेशन भेजा गया है। वहां पर इनमें जरूरी बदलाव कर आईसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। बृहस्पतिवार को 12 कोच को लेकर लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और गार्ड लखनऊ के लिए रवाना हुए।
 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले इन सभी कोच को देहरादून रेलवे स्टेशन में सैनिटाइज किया गया। उसके बाद इन्हें रवाना किया गया। पहले निर्णय लिया गया था कि इनमें स्लीपर डिब्बो को सैनिटाइज कर तैयार किया जाएगा।

दूसरे आदेश में यह कहा गया था कि इन्हें हरियाणा के यमुनानगर भेजा जाए। जहां से इन्हें अलग-अलग स्थानों में भेजा जाएगा। अब नए आदेश के अनुसार सभी कोच को आलमबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन भेजा गया है।


तीन ट्रेन के 12 कोच शामिल



वहां पर पहले ही कोच के इस तरह का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें में डॉक्टर, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी की सुविधा रहेगी। आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी और डीएलएस ट्रेन के कोच को भेजा गया।

इसके तहत पांच स्लीपर और सात जनरल डिब्बे सैनिटाइज कर रवाना किए गए। देहरादून स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने इसकी पुष्टि की है।